Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा आज प्रदेश के लोगों को देने जा रहे हैं ये बड़ी सौगातें, किसानों को मिलेगा खास उपहार

Hanuman | Saturday, 02 Aug 2025 08:27:27 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal Sharma is going to give these big gifts to the people of the state today, farmers will get special gifts

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज फिर से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बांसवाड़ा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में ये सौगात देंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय समारोह में कृषि विभाग की पॉलीहाउस, सौर ऊर्जा पंप संयंत्र, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, तारबंदी और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अनुदान राशि के प्रतीकात्मक चेक वितरण करेंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा इस दौरान पपीता उत्कृष्टता केन्द्र बहरावण्डा (दौसा), मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र देवड़ावास (टोंक) के भवन निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास तथा उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र खेमरी (धौलपुर) के भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही, लाभार्थियों को सरस बूथ आवंटन पत्र का वितरण करेंगे तथा पीडीसीएस आवंटन पत्र एवं सरस मिनी मार्ट आवंटन पत्र भी सौपेंगे।

आपको बात दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी, उत्तरप्रदेश से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस आयोजन से राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह के जरिए जुड़ेंगे।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.