- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान हाईकोर्ट की यह सख्त टिप्पणी राजधानी की सडक़ों को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
डोटासरा ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि गौरवशाली शहर रहेगा या डूबते शहर में बदल जाएगा। राजस्थान हाईकोर्ट की यह सख्त टिप्पणी भाजपा सरकार के कामकाज और कार्यशैली पर करारा तमाचा है। जब न्यायपालिका को सडक़, पानी और ट्रैफिक जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं के लिए सरकार को कड़े शब्दों में चेताना पड़े, तो यह सिर्फ सिस्टम की नाकामी को नहीं बताता बल्कि यह प्रशासनिक दिवालियापन का स्पष्ट संदेश देता है।
भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में विकास की जगह प्रदेश को बारिश में बहता सिस्टम दिया है। जलभराव, टूटी सडक़ें, ट्रैफिक जाम और खस्ताहाल सिस्टम प्रदेश की गौरवशाली प्रतिष्ठा एवं जयपुर की साख पर बट्टा लगा रहा है। हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री रियल स्थिति से मुंह मोडक़र सिर्फ रीले बनाने में व्यस्त हैं।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें