END vs IND: पांचवें टेस्ट में गिल तोड़ेंगे डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड!

Hanuman | Thursday, 31 Jul 2025 12:50:01 PM
END vs IND: Gill will break Don Bradman's 95-year-old record in the fifth test!

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज लंदन के ओवल मैदान में शुरू होगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बराबरी के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।

इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास भी एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। गिल अब तक इस सीरीज के चार मैचों की आठ पारियों में 722 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए हैं। इस मैच में गिल की नजरें महान सर डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने रिकॉर्ड को तोडऩे पर होंगी।

अगर वह इस मैच में 253 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 974 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में उनके पास कई दिग्गजों को पीछे छोडऩे का मौका होगा।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.