- SHARE
-
जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब लोकसभा में राजस्थान की एसआई भर्ती का मुद्दा उठाया है। उन्होंने एसआई भर्ती को रद्द करवाने तथा आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने की तरफ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को इस संबंध में एक्स माध्यम से कहा कि आज लोक सभा के शून्य काल में जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती को रद्द करवाने तथा आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए एसआई भर्ती को रद्द करवाने व आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग की। साथ ही पेपर लीक जैसे मामलों में कठोर कानून बनाने व पूर्व में हुए पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई।
PC: dakshinbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें