- SHARE
-
जयपुर। राजधानी जयपुर में आज लोगों को तेज बारिश का कहर झेलना पड़ा है। यहां पर जगह-जगह पानी भर गया। बारिश के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को जयपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। आमेर और जयसिंहपुरा खोर को जोडऩे वाले मुख्य सडक़ पर तेज बारिश के दौरान एक कार बहाव में बह गई। इसमें 5 लोग सवार थे। हालांकि सभी को कार से बाहर निकाल लिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में हो रही भारी वर्षा की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर आपदा राहत प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक ली। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने, स्थिति पर सतत निगरानी रखने तथा जरूरतमंद लोगों तक तुरंत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय रूप से तैनात रहने हेतु निर्देशित किया।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें