Petrol-Diesel Price: जुलाई माह के अन्तिम दिन भी नहीं मिली आमजन को राहत, आज ये हैं कीमतें

Hanuman | Thursday, 31 Jul 2025 09:05:48 AM
Petrol-Diesel Price: People did not get any relief even on the last day of July, these are the prices today

इंटरनेट डेस्क। जुलाई माह के अन्तिम दिन भी पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है। सरकारी तेल कंपनियों आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी नहीं की है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भी दोनों ही ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं। जयपुर में आज भी एक लीटर पेट्रोल के लिए 104.72 रुपए देने होंगे। वहीं एक लीटर डीजल के लिए आज भी 90.21 रुपए चुकाने होंगे। जयपुर में लम्बे समय से लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। प्रदेश के अन्य शहरों में भी दोनों ईंधनों की कीमतें लगभग स्थिर ही हैं। 

देश के प्रमुख शहरों में इस प्रकार हैं दोनों ईंधनों की कीमतें:
नई दिल्ली-  पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर।
चेन्नई- पेट्रोल ₹100.75 और डीजल ₹92.34 प्रति लीटर ।
मुंबई- पेट्रोल की कीमत ₹104.21 और डीजल की ₹92.15 प्रति लीटर ।
कोलकाता- पेट्रोल ₹103.94 और डीजल ₹90.76 प्रति लीटर ।
अहमदाबाद- पेट्रोल ₹94.49 और डीजल ₹90.17 प्रति लीटर ।
बेंगलुरु- पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹89.02 प्रति लीटर ।

लम्बे समय से नहीं हुआ है दोनों ही ईंधनों की कीमतों मेें बदलाव
देश में कच्चे की तेल की कीमतों में कई बार गिरावट आई है, लेकिन लम्बे समय ये यहां पर कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। अन्तिम बार मार्च 2024 में दोनों ईंधनों की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ था। आपको बात दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदन सुबह 6 बजे दोनों ईंधनों की कीमतों को अपडेट किया जाता है।

PC: cnbctv18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.