Bank Holiday: अगस्त माह में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें छुट्टियों की ये लिस्ट

Hanuman | Thursday, 31 Jul 2025 01:30:57 PM
Bank Holiday: Banks will remain closed for 15 days in the month of August, see this list of holidays

इंटरनेट डेस्क। अगस्त माह कल से शुरू होने जा रहा है। महीना शुरू होने से पहले ही इस माह पडऩे वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट भी सभी के सामने आ गई है। आरबीआई के अनुसार, अगस्त माह में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर बैंक इस माह बैंक से जुड़ा कोई काम हैं तो आप पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर ही देख लें। इस महीने में पब्लिक हॉली-डे मिलाकर 15 दिन अवकाश रहेगा। अगस्त में 3, 10, 17, 24 और 31 तारीख को रविवार का अवकाश रहेगा। वहीं 9 अगस्त को रक्षाबंधन और दूसरे शनिवार तथा 23 अगस्त को चौथे शनिवार का बैंकों में अवकाश रहेगा। 

अगस्त 2025 में इन दिनों भी रहेगा अवकाश 
8 अगस्त-सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे
13 अगस्त- मणिपुर में देशभक्ति दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा
16 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण बैंक बंद रहेंगे

19 अगस्त-  महारादा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती पर मणिपुर में सभी बैंक बंद रहेंगे
25 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर असम में बैंकों का अवकाश रहेगा
27 अगस्त- गणेश चतुर्थी पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
28 अगस्त: नुआखाई के अवसर पर ओडिशा और गोवा में बैंक बंद रहेंगे

PC:  jaipurvocals
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.