- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से 2 अगस्त 2025 को किसानों के खाते में सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राशि भेजे जाएगी।
खबरों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 2 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में 20वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे। किसानों को लम्बे समय से इस किस्त का इंतजार है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केन्द्र सरकार हर साल किसानों को छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। ये राशि किसानों को दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। हालांकि इस किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को कई काम करवाने होंगे। किसानों के लिए किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। वहीं बैंक खाता आधार से लिंक होना भी जरूरी है।
PC: naidunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें