Operation Shivshakti के तहत सेना ने की बड़ी कार्रवाई, दो आतंकी हुए ढेर

Hanuman | Wednesday, 30 Jul 2025 03:22:45 PM
Army took major action under Operation Shivshakti, two terrorists killed

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के खात्मे के लिए श्रीनगर में चलाए गए ऑपरेशन महादेव के बाद आज पुंछ के अंतर्गत कसलीयां में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। खबरों के अनुसार, सेना की ओर से अब ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत ये कार्रवाई की गई है। 

अभियान को लेकर सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। कोर एक्स के माध्यम से बताया कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।

सेना ने इस कार्रवाई के दौरान आतंकियों से तीन हथियार बरामद किए हैं। खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली सूचनाओं के आधार पर ये अभियान चलाया गया था। इससे पहले सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के माध्यम से पहलगाम आतंकी हमले के तीन आतंकियों को ढेर किया था। 

PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.