- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका दिया है।
खबरों के अनुसार, उच्चतम न्यायालय ने आज लालू यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगाने और सीबीआई की एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बिहार विधानसभा चुनाव से तेजस्वी यादव की राजनीति पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से साल 2004-2009 के दौरान लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते कथित तौर पर रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियां देने के बदले जमीन हड़पने से जुड़ मामले में अपना फैसला सुनाया है। मामले में जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह की बेंच ने सुनवाई की है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
PC: prabhatkhabar.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें