- SHARE
-
एंटरटेनमेंट डेस्क। पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से बहुत ही सुर्खियों में रहे हैं। किसान आंदोलन में उनका समर्थन रहा हो या फिर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट के साथ उनका ट्विटर वार। दोनों के बीच जमकर बयानबाजी देखने को मिली थी। अब दिलजीत अपनी एक नई फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं।
दिलजीत दोसांझ अब बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज़ गिल के साथ टीम अप हुए हैं। दोनों की फ़िल्म 'हौसला रख' दशहरे पर रिलीज़ होगी। आज बुधवार को उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट के जरिये फ़र्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर रिलीज़ किये गये पोस्टर पर दिलजीत का कैरिकेचर लुक दिखाया गया है और पीठ पर वो एक बच्चा कैरी किये हुए हैं। फ़िल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह ने किया है। पोस्टर पर दी गयी स्टार कास्ट के अनुसार, फ़िल्म में दिलजीत और शहनाज़ के अलावा सोनम बाजवा भी अहम किरदार में दिखेंगी। सोनम पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। फ़िल्म दशहरे के मौक़े पर 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।