नई दिल्ली। कुछ दिनो पहले दीपिका पादुकोण की हालीवुड फिल्म XXX: द जेंडर केज का ट्रेलर रिलीज हुआ उसमें दीपिका म नजर आयी तो सोशल मिडिया में खुब मजाक बना पर हाल ही में दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है। जिसमें दीपिका विन डीजल के साथ नजर आयी।
दीपिका पादुकोण इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस वीडियो में हॉलीवुड एक्टर विन डीजल उन्हें अपनी बांहों में उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग के कई सीन्स शामिल हैं, वीडियो में दीपिका एक्शन सीन्स करती हुई भी दिख रही हैं। इसके अलावा विन डीजल उन्हें बांहों में उठाकर यह कहते नजर आ रहे हैं, ’दीपिका को मुझे उनके ट्रेलर में कुछ ऐसे ही उठाना है, यह कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है ।
इस हॉलीवुड फिल्म में दीपिका पादुकोण सेरेना उंगर के किरदार में नजर आएंगी।