Donald Trump ने फिर से भारत को लेकर दोहरा दी है ये बात, कहा- 2 अप्रैल से...

Hanuman | Thursday, 20 Mar 2025 01:08:05 PM
Donald Trump has again reiterated this point about India, said- from April 2...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दोहरा दिया कि अमेरिका 2 अप्रैल से भारत के खिलाफ जवाबी कदम उठाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अमेरिकी वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बोल दिया कि  इससे अमेरिकी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार में प्रवेश करना लगभग असंभव हो गया।

एक इंटरव्यू में ट्रंप को ये भी उम्मीद है कि भारत जल्द ही अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ में बड़ी कटौती करेगा। उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि 2 अप्रैल से हम उन पर वही टैरिफ लगाएंगे जो वे हम पर लगाते हैं।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि 2 अप्रैल से उन देशों के खिलाफ जवाबी टैरिफ लागू होंगे, जो अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे शुल्क लगा रहे हैं। उन्होंने ये भी दावा किया था कि  भारत टैरिफ कम करने को तैयार हो गया है। अब आगामी समय ही बनाएगा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत को लेकर क्या कदम उठाते हैं। 

PC: outlookbusiness
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.