G20 Summit: चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के G-20 में शामिल होने के आसार कम! पुतिन पहले ही कर चुके है ना

Samachar Jagat | Friday, 01 Sep 2023 08:41:18 AM
G20 Summit: Chances of Chinese President Jinping attending G20 slim! Putin has already done it, right?

इंटरनेट डेस्क। भारत की और से अगले सप्ताह जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। दिल्ली में इसको लेकर तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं खबरें यह है की इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी शामिल होने के आसार कम ही लग रहे है। बता दें की पुतिन पहले ही आने की मना कर चुके है। 

बता दें कि दो दिन पहले चीन ने नक्शे पर अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना हिस्सा बताया था। जिसके बाद भारत की और से इसका विरोध जताया गया। इस मानचित्र को भारत ने खारिज किया तो खुद गलती मानने के बजाय चीन नसीहत देने लगा और उसने इसे सामान्य सी बात तक कह डाली। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जी20 में शी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग शामिल हो सकते है। दिल्ली में 9-10 सितंबर की बैठक में बीजिंग का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री  ली कियांग कर सकते है। हालांकि इस मामले में भारतीय और चीनी विदेश मंत्रालयों की और से अभी तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

pc- amar ujala



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.