Israel-Hamas war: जंग के बीच इजरायल पीएम ने विपक्षी दलों के साथ बनाई यूनिटी गवर्नमेंट

Samachar Jagat | Thursday, 12 Oct 2023 08:43:30 AM
Israel-Hamas war: Israel PM forms unity government with opposition parties amid war

इंटरनेट डेस्क। इजरायल-हमास यु़द्ध लगातार जारी है आज युद्ध को पांच दिन पूरे हो चुके है और अबतक हजारों लोग मौत के शिकार हो चुके है। उधर हमास से लड़ने के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने विपक्षी दलों के साथ यूनिटी गवर्नमेंट बनाई है। बता दे युद्ध को देखते हुए विपक्ष ने भी बेंजामिन नेतन्याहू का साथ देने का वादा किया। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सत्ताधारी लिकुड पार्टी के गठबंधन ने इसके लिए एक दिन पहले हामी भरी थी। इसका मतलब ये है कि इजरायल में ऐसी सरकार बनेगी, जिसमें सभी पार्टियां शामिल होंगी। यूनिटी गवर्नमेंट या वॉर कैबिनेट जंग के वक्त ही बनती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जंग के बीच इजरायल पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमले कर बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजरायल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी। पीएम नेतन्याहू ने कहा हम युद्ध नहीं चाहते थे, हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया।

pc- ndtv.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.