काहिरा। सूडान के युद्ध ग्रस्त दारफुर क्षेत्र में नये सिरे से हुई हिसा में 6० से अधिक लोगों की मौत हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को यह जानकारी दी।
ये हिसात्मक घटनाएं निरंकुश शासक उमर अल बशीर को सेना द्बारा सत्ता से बेदखल किए जाने के एक साल से भी अधिक वक्त के बाद लोकतंत्र की तरफ बढ़ने के देश के नाजुक प्रयासों को विफल करने का जोखिम पैदा करती हैं।
सूडान में मानवीय मामला समन्वयन के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि 5०० सशस्त्र लोगों ने शनिवार को पश्चिमी दारफुर प्रांत की प्रांतीय राजधानी जेनेना से 48 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मास्तेरी गांव पर हमला कर दिया था।
सरकारी समाचार एजेंसी 'सूना’ ने अनाम स्रोतों के हवाले से खबर दी कि ये झड़पें इलाके के मसलित और अरब जनजातियों के बीच शनिवार सुबह शुरू होकर रविवार देर रात तक चली थीं।
खबर में बताया गया कि स्थानीय अधिकारियों ने झड़पों को रोकने के लिए सैन्य बल बुलाने की मांग की। (एजेंसी)