इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस अमेरिका में बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इस कारण देश में बेरोजगारी का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े के बीच अमेरिकी सरकार वित्तीय राहत पैकेज को लेकर जल्दबाजी में नहीं है।

ब्रिटेन के 250 वर्षों में ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉनसन
इस संबंध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में एक और वित्तीय राहत पैकेज को लेकर सरकार किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में नहीं है। अमेरिका के श्रम विभाग का भी मानना है कि देश में बेरोजगारी की दर महामंदी के बाद से सर्वोच्च स्तर पर है।
कोरोना वायरस को लेकर अब डोनाल्ड ट्रंप ने दे दिया ये बड़ा बयान

गौरतलब है कि कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका में ही देखने को मिल रहा है। इस देश में अभी 13 लाख 21 हजार से अधिक व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। जबकि यह वायरस अमेरिका में 78 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमिण लोगों की संख्या 40 लाख 12 हजार से अधिक हो गई है।