Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान को 10 साल की जेल, नहीं लड़ सकेंगे अब चुनाव

Samachar Jagat | Wednesday, 31 Jan 2024 10:33:15 AM
Pakistan: Former PM Imran Khan jailed for 10 years, will not be able to contest elections now

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान की मुश्किले कम होने का नाम  ही नहीं ले रही है। अब एक और मामले में उन्हें कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इमरान खान एवं उनके बेहद करीबी शाह महमूद कुरैशी को साइफर केस में ऑफिशयिल सीक्रेट ऐक्ट के तहत 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है।

इस मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के जज ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया है। इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और वहीं पर इस मामले में फैसला सुनाया गया। 

बता दें की फरवरी में पाकिस्तान में आम चुनाव है और ऐसे में विशेष अदालत के इस फैसले को इमरान खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जो अभी भी चुनाव लड़ने का ख्वाब देख रहे थे। माना जा रहा है कि 10 साल जेल की सजा के बाद अब इन दोनों के ही चुनाव लड़ने का रास्ता बंद हो गया है।

pc- thesandeshwahak.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.