Quad देशों ने कर दी है पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, बोल दी है ये बात

Hanuman | Wednesday, 02 Jul 2025 09:09:43 AM
Quad countries have condemned the Pahalgam terrorist attack and have said this

इंटरनेट डेस्क। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अब क्वाड देशों ने भी निंदा की है। इस हमले में 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अब क्वाड में शामिल अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया ने इस हमले की निंदा की है। भारत भी क्वाड का हिस्सा है। खबरों के अनुसार,  विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद साझा बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है। 

विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिका के मार्को रूबियो, जापान के ताकेशी इवाया भारत से एस जयशंकर और ऑस्ट्रोलिया की पेनी वॉन्ग ने पहलगाम हमले की निंदा की है। सभी ने साझा बयान में पहलगाम हमले के दोषियों, आयोजकों और आर्थिक मदद देने वालों को न्याय के कटघरे में लाने की बात बोल दी है। 

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने  क्वाड के सदस्य देशों के सहयोगी विदेश मंत्रियों से मंगलवार को वॉशिंगटन में बोल दिया कि भारत को आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा क रने का पूरा अधिकार है और इसका प्रयोग करने में देश संकोच नहीं करेगा।

भारत ने पाकिस्तान पर की थी जवाब कार्रवाई
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए थे। इसके बार पाकिस्तान की ओर से भी भारत पर हमले किए गए थे, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने असफल कर दिया था। अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। 

PC: newstrack 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.