- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी संसद में बुधवार और गुरुवार हुई हिंसा और प्रदर्शन के बाद आज यानी शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे हिंसा करने वाले देश को प्रेजेंट नहीं करते हैं और हिंसा करने वालों ने लोकतंत्र पर धब्बा लगा दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने ये बातें एक वीडियो संदेश जारी कर कहीं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सारे अमेरिकियों की तरह, मैं भी हिंसा, अराजकता और हाथापाई से नाराज हूं। मैंने इमारत को सुरक्षित करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए तुरंत नेशनल गार्ड और पुलिस फोर्स को तैनात किया। अमेरिका हमेशा कानून व्यवस्था का देश होना चाहिए।
गौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार को अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल संसद में जबरन घुसकर बड़ा हंगामा किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों से झड़प में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने भी दम तोड़ दिया था। अब तक मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। कई लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।