भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, की गई ये डिमांड...

Trainee | Monday, 05 May 2025 08:53:27 PM
Indian cricketer Mohammed Shami received death threats, this demand was made

इंटरनेट डेस्क। मोहम्मद शमी भारतीय टीम के एक स्टार गेंदबाज है और फिलहाल वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि उन्हें एक ईमेल मिला है जिसमें उनसे एक करोड रुपए की डिमांड की गई है। इस संबंध में कहा गया है कि यदि वह पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। बता दें की कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी इस तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। 

अमरोहा एसपी को दी सूचना 

मोहम्मद शमी को इस धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि यदि वह पैसा नहीं देते हैं तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। मोहम्मद शमी में इस ईमेल को देखने के तुरंत बाद अमरोहा के एसपी को इस बारे में सूचना दे दी है और शिकायत भी दर्ज कर दी है। शमी ने ईमेल भेजने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी निवेदन किया है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह ईमेल मोहम्मद शमी को रविवार को प्राप्त हुआ था। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जी मेल से मोहम्मद शमी को धमकी दी गई है वह किसी राजपूत सिंधर नाम से है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मोहम्मद शमी द्वारा की गई शिकायत पर अमरोहा पुलिस जांच कर रही है। यह मामला साइबर सेल में दर्ज किया गया है जिसकी जांच पुलिस में शुरू भी कर दी है। बता दें कि मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में चैंपियन ट्रॉफी के दौरान वापसी की थी। इस ट्रॉफी में वह संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। हालांकि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन साधारण रहा है लेकिन भारतीय टीम के लिए वह हमेशा एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं।

PC  : PunePlus



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.