- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी दस टीमों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से आईपीएल के मैच होंगे। दर्शक ये मैच मैदान में जाकर केवल पांच सौ रुपए में देख सकेंगे।
खबरों ने अनुसार, राजस्थान रॉयल के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने इस दौरान बताया कि राजस्थान रॉयल्स के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैचों के ऑनलाइन टिकट अगले सप्ताह लाइव होंगे।
जबकि ऑफ लाइन टिकट मैच के सप्ताह भर पहले मिलने शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी केवल पांच सौ रुपए में ही मैच का मजा ले सकेंगे। विद्यार्थी आईडी दिखाने पर आइपीएल का टिकट मात्र 500 रुपए में ही ले सकते हैं।
वहीं सीईओ मैक्रम ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के अधिकांश खिलाड़ी 11 मार्च को गुलाबीनगर में अभ्यास प्रारम्भ करेंगे। कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल आदि कुछ खिलाड़ी 12-13 मार्च जयपुर में टीम से जुड़ेंगे।
जयपुर में 13 अप्रैल को आरसीबी से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। वहीं गुलाबी नगर में वह अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 13 अप्रैल को खेलेगी। इस मैच का सभी को इंतजार रहेगा। आरसीबी की ओर से विराट कोहली इस मैच में नजर आएंगे। सभी विराट कोहली की बल्लेबाजी देखना चाहेंगेे।
PC: olympics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें