World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे कप्तान रोहित शर्मा!

Samachar Jagat | Friday, 10 Nov 2023 11:55:08 AM
World Cup 2023: Captain Rohit Sharma will make this world record against Netherlands!

इंटरनेट डेस्क। वनडे विश्वकप अब अपने आखिरी दौर की और है और जल्द ही सेमिफाइनल मुकाबलों की शुरूआत होने वाली है। इस बार के वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए लगातार 8 मैच अपने नाम किए हैं और टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अभी अच्छी फॉर्म में चल रहे है। ऐसे में अब टीम का एक लीग मैच और बचा है जो नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को होगा।

बता दें की इस मैच में रोहित शर्मा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। रोहित शर्मा टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में दिखे हैं। ऐसे में वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर टूर्नामेंट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार हो सकते हैं।

बता दें की रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह इससे सिर्फ अब 5 छक्के दूर हैं। बता दें की इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 49 छक्के इस टूर्नामेंट में लगाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के 45 छक्के हो चुके है। 

pc- espncricinfo.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.