इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच साल 2020 ने जाते-जाते देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को नई खुशियां दी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी दिसम्बर माह में दादा-दादी बन चुके हैं। इसी कारण इन दिनों अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है।
देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के पोते का नामकरण हो चुका है। मुकेश अंबानी ने अपने पोते का नाम पृथ्वी रखा है। बताया जा रहा है कि बेटे का नाम आकाश होने के कारण पोते का नाम पृथ्वी रखा गया है।

गौरतलब है कि आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने 10 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था। आकाश और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी। इस शादी में देश-दुनिया में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। इस शादी के कारण अंबानी परिवार विशेष रूप से कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रहा था।