Google: गूगल क्रोम यूजर्स आ सकते है हैकर्स के निशाने पर, सरकार ने जारी की चेतावनी

Samachar Jagat | Friday, 17 Nov 2023 11:10:02 AM
Google: Google Chrome users may be the target of hackers, government issued warning

इंटरनेट डेस्क। देश दुनिया में करोड़ों लोग गूगल क्रोम का उपयोग करते है। ऐसे में आप भी काम के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते होंगे। अगर हां तो आपके लिए बड़ा अलर्ट है। इंडियन कंप्यूटर रिस्पांस टीम ने गूगल क्रोम के 119.0.6045.123 और इससे पहले वाले वर्जन को इस्तेमाल करने से मना किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीईआरटीइन की यह चेतावनी विंडोज, मैकबुक और लिनक्स यूजर्स के लिए जारी की है।  चेतावनी में कहा गया है कि गूगल क्रोम के इस वर्जन में एक बग है जिसकी मदद से हैकर्स आपके ब्राउजर को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के सिस्टम की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा उनकी लोकेशन, ब्राउजर की हिस्ट्री, ब्राउजर में सेव पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल हासिल कर सकते हैं।

pc- news nation



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.