Health Tips: गुणों से भरपूर होता है बेल पत्र, कई समस्याओं में रामबाण है इसके पत्ते

Samachar Jagat | Tuesday, 04 Apr 2023 12:53:19 PM
Health Tips: Bel leaf is full of qualities, its leaves are a panacea for many problems

इंटरनेट डेस्क। मौमस गर्मियों का शुरू हो चुका है और उसके साथ ही गर्मियों में लोग जूस भी खूब पीते है। ऐसे में आपकों बाजार में कई तरह के जूस मिल जाएंगे लेकिन आपकों शायद यह पता होगा की बेल के जूस के बहुत सारे फायदे होते है। ऐसे में आपकों आज हम बेल के फल के नहीं बल्कि पत्तों के फायदें के बारे में बताते है।

डायबिटीज में
अगर आप डायबिटीज से परेशान है और आपकों रोज दवाई लेके ही काम चलाना पड़ रहा है तो फिर आपकों बेल के पत्तों का जूस पीना चाहिए। बेल के पत्ते आपके लिए बेहद गुणकारी साबित हो सकते है। बेल के पत्ते ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक होते है। 

कब्ज दूर करे
इसके साथ ही आपकों अगर कब्ज की समस्या है तो ये उसमें भी बहुत ही फायदेमंद है।  बेल के पत्तों में थोड़ा-सा नमक और काली मिर्च मिलाकर इसे चबाने से कब्ज से राहत मिलती है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.