Health Tips: सफर के दौरान आपकों भी होती है बार बार उल्टी तो करना चाहिए ये काम

Samachar Jagat | Tuesday, 18 Apr 2023 02:11:05 PM
Health Tips: If you also have frequent vomiting during the journey then you should do this work

इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में आप भी बस या ट्रेन में सफर करते है और आपका मन भी उल्टी जैसा करता है या फिर आप करते ही है तो मोशन सिकनेस की समस्या के कारण होता है। गर्मी के सीजन में ये परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आपकों भी अगर ये समस्या है तो कुछ घरेलू उपाय जरूर अपनाए।

क्या करें आप
आप जब भी इस मौसम में बस, कार या ट्रेन में सफर करें तो अपने साथ तरल पदार्थ जरूर रखें। नींबू पानी, पुदीने का ड्रिंक आदी। आप इसे पीते रहें। साथ में अदरक, इलायची, लौंग भी चबाते रहें।

खाली पेट ना जाए
आप अगर अपनी यात्रा की शुरूआत कर रहे है तो कभी भी खाली पेट ना जाए। कुछ हल्का-फुल्का खाकर ही आप घर से निकलें। खाली पेट बस, कार में ट्रैवल करने से मोशन सिकनेस की समस्या होती है। साथ ही आपकां ये भी ध्यान रखना है की आपकों किसी भी तरह की हेवी डाइट भी नहीं लेनी है।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.