Health Tips: ब्लड शुगर को करना है कंट्रोल तो डाइट में शामिल कर ले मसूर की दाल

Samachar Jagat | Friday, 08 Sep 2023 02:52:51 PM
Health Tips: If you want to control blood sugar, then include lentils in your diet.

इंटरनेट डेस्क। बदलती लाइफ स्टायल और खान पान ने लोगों को बहुत सी बीमारिया मानों उपहार में दे दी हो। ऐसे में ये बीमारियां लोगों के घातक बनती जा रही है और उनमें से ही एक है ब्लड शुगर। ऐसे में इस समस्या को कंट्रोल में करने के लिए आप मसूर की दाल को उपयोग में ले सकते है जो काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आए जानते है इसके बारे में।

मसूर दाल की खिचड़ी
आप ब्लड शुगर को कंट्रोल में करने के लिए मसूर दाल की खिचड़ी बनाकर खा सकते है। यह आपो स्वादिष्ट तो लगेगी ही साथ ही सेहत के लिए भी भरपूर है। पचने में आसान है। आप इस खिचड़ी को लंच या डिनर में शामिल कर सकते हैं।

मसूर दाल का डोसा
इसके अलावा आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आप खाने में मसूर दाल का डोसा भी खा सकते है। मसूर दाल के इस्तेमाल से आप स्वादिष्ट डोसा बना सकते हैं। आप इसे शाम या सुबह नाश्ते के रूप में खा सकते हैं।

pc- india tv hindi,beingtheparent-com,cookpad.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.