Health Tips: लौकी को सेवन करने से आपकों मिलेंगे ढ़ेरों फायदे, आज से ही शुरू कर दे सेवन

Samachar Jagat | Monday, 12 Feb 2024 02:25:32 PM
Health Tips: You will get many benefits by consuming bottle gourd, start consuming it from today itself.

इंटरनेट डेस्क। आपने हरी सब्जियों का सेवन खूब किया होगा और उनमें से ही एक है लौकी, अगर आप लौकी का सेवन करते है तो यह आपके लिए बड़े ही काम ही हो सकती है। इसके सेवन से आपको क्या क्या फायदे मिल सकते है आज वो हम जानने की कोशिश करेंगे। तो चले जानते है लौकी खाने के फायदे। 

वेट होगा कम
आप अगर आप वेट कम करने का कोई आसान तरीका ढूंढ़ रहे हैं, तो आपको लौकी का सेवन शुरू कर देना चाहिए। आपको लगातार कुछ हफ्तों तक लौकी का जूस पीना होगा। इसमें आयरन, विटामिन और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है जो आपके वेट को तेजी से कम करता है। 

बैड कोलेस्ट्रॉल कम करें
इसके साथ ही आपकी बॉडी में अगर बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है तो यह आपके हार्ट के लिए भी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में आपको अगर अपना बढ़ा हुआ बैड कोलेस्ट्रॉल कम करना है तो लौकी का जूस पीना शुरू कर दे आपको कुछ ही समय में फायदा दिख जाएगा।  

pc- sehorehulchal.com, myupchar.com, aaj tak

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.