Travel Tips: जयपुर आए और नहीं देखी ये जगह तो फिर कुछ नहीं देखा आपने, जरूर जाए एक बार

Samachar Jagat | Friday, 09 Feb 2024 03:03:46 PM
Travel Tips: If you come to Jaipur and have not seen this place, then you have seen nothing, definitely go once.

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने की तैयारी कर रहे है और वो भी राजस्थान की तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए की यह मौसम यहां घूमने के लिए बड़ा ही शानदार है। तो ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप कहा घूम सकते है और जयपुर में क्या देख सकते है, यहां के व्यंजनों को स्वाद आन लेना भी नहीं भूले।  

नाहरगढ़ किला
आप जयपुर आ रहे है तो आप यहां पर नाहरगढ़ किला देखने के लिए जा सकते है। यहां का नजारा वाकई बड़ा ही खूबसूरत होता है और अगर आप रात में आ रहे है तो फिर उसका तो कहना ही क्या है। इसके साथ ही सर्दी में घूमने का मजा तो और भी शानदार है। 

जयगढ़ किला
इसके साथ ही आप जयपुर में स्थित जयगढ़ किला भी देखने आ सकते है। कहा जाता है कि यह किला जयपुर का सबसे मजबूत किला हुआ करता था। 18वीं शताब्दी में बने इस किले में उस समय की दुनिया की सबसे बड़ी तोप रखी हुई है।

pc- navbharat,www-travel--rajasthan-com, tv9



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.