Travel Tips: देखना है असली राजस्थानी रंग तो चले आए इस बार पुष्कर मेले में

Samachar Jagat | Wednesday, 08 Nov 2023 01:19:45 PM
Travel Tips: If you want to see the real Rajasthani colors then come to Pushkar fair this time.

इंटरनेेट डेस्क। आप भी घूमने के शौकिन है और आपने आज तक राजस्थान का पुष्कर नहीं देखा है तो फिर आपके पास इस बार मौका है और वो इसलिए की पुष्कर मेला शुरू होने जा रहा है और आप इस समय यहा आ सकते है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में आप यहां आने का प्लॉन बना सकते है।

पुष्कर मेला कब शुरू होगा
अजमेर से 11 किलोमीटर दूर दूर पुष्कर में हर साल पवित्र मेले का आयोजन होता है। बता दें की की कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुष्कर झील के किनारे इस मेले की शुरूआत होती है और  इस साल यह मेला 20 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा। 

क्या है खास
बता दें की यहां के लोगों का कहना है की इस मेले का आयोजन 100 साल से भी पहले से चला आ रहा है। इस मेले में लोक संगीत, नृत्य, हिंदू संस्कृति का संगम देखने को मिलता है। पुष्कर मेले में ऊंट का भी महत्व बढ़ जाता है. यहां ऊंट को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया जाता है। 

pc- tourmyindia-com, herzindagi.com, ixigo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.