Travel Tips: वीकेंड में घूमने के लिए आप भी चुन सकते है इस बार गुजरात का कच्छ

Samachar Jagat | Thursday, 09 Nov 2023 02:39:52 PM
Travel Tips: This time you can also choose Kutch of Gujarat for weekend trip.

इंटरनेट डेस्क। त्योहारी सीजन चल रहा है और उसके साथ ही घूमने का दौर भी। ऐसे में आप भी कई बार ऐसी जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना लेते है जहां आपको जाना चाहिए तो फिर आज आपको एक नई जगह के बारे में बता रहे है जहां आप इस मौसम में जा सकते है तो आए जानते है उसके बारे में।

रन ऑफ कच्छ गुजरात
इस बार आप घूमनेे के लिए गुजरात जा सकते है। वैसे सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग गुजरात में कच्छ जाते है। अभी नवम्बर दिसंबर में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। यह दुनिया का सबसे बड़ा नमक से बना रेगिस्तान है और यहां इस मौसम में यहा रात में रूकने के लिए टैंट सीटी बसाई जाती है। 

क्या है खास
बता दें की यहां आने के लिए नवंबर से लेकर फरवरी तक का मौसम बड़ा ही सुहावना रहता है। ऐसे में आप इस मौसम में इस जगह के साथ साथ आसपास की जगहों को भी देख सकते है। लेकिन गुजरात का कच्छ एक बार जरूर देखे यहां कच्छ फेस्टिवल होता है। 

pc- indianeagle-com, abp news, quora.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.