whatsapp: वॉट्सऐप का ये नया फीचर होगा बड़े ही काम का, मेल आईडी की मदद से भी ओपन होगा आपका whatsapp अकाउंट

Samachar Jagat | Monday, 06 Nov 2023 11:19:51 AM
whatsapp: This new feature of WhatsApp will be very useful, your WhatsApp account will also be opened with the help of mail ID.

इंटरनेट डेस्क। वॉट्सऐप को दुनियाभर में 180 देश यूज कर रहे है और उनमें से ही एक हम और आप भी है। से ऐसी एप है जिसके जरिए हम घंटों लोगों से वीडियो कॉल, चैटिंग करते है। ऐसे में अब वॉट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है जिस पर काम भी चल रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस फीचर से अब आप जीमेल आईडी की बदौलत अपने वॉट्सऐप अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे। वर्तमान में वॉट्सऐप अकाउंट को स्मार्टफोन पर ओपन करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। लेकिन जल्द आप मेल आईडी की मदद से भी अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ओपन कर पाएंगे।

मीडिया रिपोर्टर्स की माने तो इसके लिए जरूरी होगा कि आपको पहले अपनी मेल आईडी अकाउंट के साथ वेरीफाई करनी होगी। मेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए आपको मेल आईडी को दर्ज कर इसपर आए ओटीपी को सबमिट करना होगा। मेल आईडी वेरीफाई हो जाने के बाद आप अपना वॉट्सऐप अकाउंट इसकी मदद से भी खोल पाएंगे।

pc- moneycontrol.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.