- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आज मंगलवार को विस्तार किया गया है। राज्य में नई सरकार के बनने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही सरकार का विस्तार होगा और बीजेपी के बड़े चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। मंत्रिमंडल गठन के 85 दिनों बाद 17 मंत्रियों ने शपथ ली है। भाजपा से नौ, जबकि जदयू से आठ मंत्रियों ने शपथ ली है।
बिहार की NDA सरकार में नवनियुक्त माननीय मंत्री श्री @ShahnawazBJP को हार्दिक बधाई व अशेष मंगलकामनाएं!#BiharCabinet pic.twitter.com/w4FOT5Bgfx
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) February 9, 2021
अभी नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर 13 मंत्री थे। इनमें जदयू से चार, भाजपा से सात, जबकि हम और वीआईपी कोटे के एक-एक मंत्री थे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित हुआ।
बिहार की NDA सरकार में नवनियुक्त माननीय मंत्री श्री @pramodbiharbjp को हार्दिक बधाई व अशेष मंगलकामनाएं!#BiharCabinet pic.twitter.com/VV69sqNWXf
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) February 9, 2021
सबसे पहले बीेजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने शपथ ली। इसके अलावा भाजपा के नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम और नारायण प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा जदयू से श्रवण कुमार, मदन सैनी, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, संजय कुमार झा, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने शपथ ली।