इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने लॉकडाउन में बड़ा फैसला लेते हुए फर्जी पाए गए तीन करोड़ राशन काडों को रद्द कर दिया है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

क्या केन्द्र सरकार बढ़ाएगी लॉकडाउन की अवधि? मिल रहे हैं इस बात के संकेत
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट करते हुए बताया कि राशन कार्डों के डिजिटलीकरण और आधार सिडिंग के दौरान तीन करोड़ राशन कार्ड फर्जी पाए गए, जिन्हें रद्द किया गया है। मैंने इस संबंध में सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे पता लगाएं कि रद्द हुए राशनकार्ड के स्थान पर नए कार्ड जारी हुए हैं या नहीं। इस ट्वीट को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग किया है।

रात को दोबारा हुई थी स्टाइरीन गैस लीक, लेकिन...
गौरतलब है कि फर्जी राशन काडों के माध्मय से लोगों द्वारा सरकार की स्कीम से मुफ्त में अनाज और अन्य सामानों को प्राप्त किया जा रहा था। केन्द्र सरकार के अनुसार राशन कार्ड का आधार से लिंक होना आवश्यक है।