इंटरनेट डेस्क। देश में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले एक दिन में भारत में 38 हजार 772 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 94 लाख के पार पहुंच चुकी है।

ताजा जानकारी के अनुसार, भारत में अब तक 94 लाख 31 हजार 692 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 443 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है, जबकि 45 हजार 152 इसके खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं।

भारत में अब तक ये वायरस 1 लाख 37 हजार 139 लोगों की जान ले चुका है। अच्छी बात ये है कि अब तक 88 लाख 47 हजार 600 लोग कोरोना वायरस को शिकस्त दे चुके हैं। भारत में अभी भी 4, 46 952 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में कोरोना वायरस से मौत की दर, राष्ट्रीय औसत दर 1.46 प्रतिशत से कम है।