इंटरनेट डेस्क। लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। छूट बढ़ाने के बाद प्रति दिन पांच हजार के करीब या उससे अधिक मामले देश में सामने आ रहे हैं।

कोरोना के साथ ही अम्फान ने बरपाया कहर, देश में इतने लोगों की हुई मौत
भारत में पिछले एक दिन में ही 5609 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इससे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल सख्ंया 1,12,359 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब कोरोना के 63624 एक्टिव मामले हैं।

आज का राशिफल: कोई भी फैसला लेने से पहले ये 3 राशि वाले लोग रहे सावधान, जानें भविष्य
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण देश में 132 लोगों की मौत हुई है। यह वायरस अभी तक देश में 3535 लोगों की जान ले चुका है। जबकि 45299 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। देश में कोरोना वायरस अभी महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। इस राज्य में अब कोरोना वायरस के 39,297 मामले सामने आ चुके हैं।