Covid-19: डर के साए में लोग, 24 घंटें में ही 12591 नए संक्रमित मिले, 29 लोगों ने तोड़ा दम, जल्द ही जारी हो सकती है गाईडलाइन!

Samachar Jagat | Thursday, 20 Apr 2023 12:08:47 PM
Covid-19: People in the shadow of fear, 12591 new infected were found in 24 hours, 29 people died, guideline may be issued soon!

इंटरनेट डेस्क। देशभर में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के केस स्वास्थ्य मंत्रालय की टेंशन को बढ़ा रहा है। जहां पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या 10 हजार और 11 हजार पर थी वो अब पहुंचकर 12 हजार के पार पहुंच गई है। ऐसे में अब रोज बढ़ते मरीजों की टेंशन बढ़ाने का काम कर रही है।

साथ ही मौतों का आंकड़ा भी किसी दिन बढ़ रहा है तो किसी दिन घट रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12591 केस सामने आए हैं। इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई है। यह एक दिन में एक साथ ही मरीज बढ़े है। 

इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए है, जबकि इससे पहले मंगलवार को 7633 केस थे। देशभर में एक्टिव केस बढ़कर 65,286 हो गए हैं। इधर कोरोना के बढ़ते मामला को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही बैठक बुला सकता है और नई गाईडलाइन जारी कर सकता है। सबसे पहले तो मास्क एक बार फिर से अनिवार्य किए जा सकते है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.