देवघर। झारखंड में देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को लापता युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ मुहल्ला निवासी पप्पू चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र राहुल चौधरी 07 अगस्त की शाम से अचानक गायब हो गया था।
युवक रांची स्थित बीआइटी का छात्र था। घटना की शाम युवक अपनी दादी से मिलने गया था। परिजनों को शाम में युवक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। परिवार के लोगों ने रात भर युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
इसके बाद आठ अगस्त को युवक के परिजनों को एक फोन आया और एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गयी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी थी।
सूत्रों ने बताया कि युवक का शव आज केनमनकाठी के पास डढ़वा नदी में बरामद हुआ है। युवक का शव बालू में गड़ा हुआ देखा गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)