Farmers Movement: किसान संगठनों का पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान, शंभू बॉर्डर पर रोके गए किसान

Samachar Jagat | Thursday, 15 Feb 2024 08:31:09 AM
Farmers Movement: Farmer organizations announce rail roko movement in Punjab, farmers stopped at Shambhu border

इंटरनेट डेस्क। किसानों के आंदोलन को आज तीसरा दिन है और उन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। किसानों के दिल्ली चलो मार्च को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया है। यहां किसानों पर पुलिस वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़कर रोकने का प्रयास कर रही है। ऐसे में खबरें हैं किसानों का ये प्रदर्शन अब ज्यादा बढ़ सकता है, क्योंकि किसान संगठनों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज किसान नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत भी होनी है। किसानों को रोकने के लिए बीते दो दिनों से उन पर लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। इसके अलावा सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

जानकारी के अनुसार इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है। इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं। बुधवार को किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वो पंजाब में आज रेल रोको आंदोलन करेंगे।

pc- gnttv.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।  



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.