Lok Sabha Elections 2024: इस बार 400 पार क्यों बार बार दोहरा रहे पीएम? खुद ही बता दिया इस कारण भी

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Mar 2024 11:57:04 AM
Lok Sabha Elections 2024: This time, why is PM crossing 400 again and again, he himself told the reason for this

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावो की घोषणा हो चुकी हैं और इसके साथ ही चुनवा प्रचार भी चरम पर है। ऐसे में इस बार के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी का सपना एनडीए को 400 पार ले जाने का है। मोदी पहले भी कह चुके हैं की इस बार 400 पार। ऐसे में प्रधानमंत्री इस समय बिना रूके दक्षिण का दौरा कर रह हैं और यहां भी एक ही बात कह रहे हैं और वो ये की इस बार 400 पार।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है की इस बार वो क्यों 400 पार की बात कर रहे है। बता दें की उन्होंने कहा- विकसित भारत के लिए 400 पार, विकसित कर्नाटक के लिए 400 पार, गरीबी कम करने के लिए 400 पार, आतंक पर प्रहार करने के लिए 400 पार, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए 400 पार, किसानों की समृद्धि के लिए 400 पार, युवाओं को नए अवसर के लिए 400 पार, अबकी बार 400 पार।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है। मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर भाजपा को विजय मिले।

pc- news18

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.