Maharashtra: एनसीपी में वर्चस्व की लड़ाई तेज, शरद पवार ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Samachar Jagat | Thursday, 06 Jul 2023 07:56:35 AM
Maharashtra: The fight for supremacy in NCP intensifies, Sharad Pawar calls a meeting of the National Executive

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में लगभग एक साल पहले जो खेल शिवसेना के साथ शिदें गुट ने किया था वहीं खेल अब एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के साथ हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जारी वर्चस्व की लड़ाई में नए मोड़ आते जा रहे है। अब महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। 

यानी के अजित पवार खुद ही पार्टी के नए मुखिया बन गए है। आपको बता दें की उन्होंने सबसे पहले चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी और पार्टी का सिंबल भी मांग लिया। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो एनसीपी नेताओं यानी अजित पवार गुट की बैठक में सर्वसम्मति से अजित को एनसीपी का अध्यक्ष चुना गया है। 

इसके साथ ही शरद पवार ने गुरुवार को नई दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। वहीं शरद पवार गुट की और से विधानसभा स्पीकर नार्वेकर के समक्ष एक आवेदन दाखिल किया है, जिसमें अजित पवार और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.