इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में 3722 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जबकि एक दिन में इस वायरस ने 134 लोगों की जान भी ली है।
कोरोना की मार झेल रहे देशों की लिस्ट में अब भारत ने छोड़ दिया कनाडा को पीछे
देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 78,003 संख्या हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 49219 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अब कर दी ये सबसे बड़ी घोषणा, नए रूप में लागू होगा लॉकडाउन का चौथा चरण
यह वायरस अब भी तक देश में 2549 लोगों की जान ले चुका है। जबकि 26234 लोग इस वायरस को शिकस्त दे चुके हैं। देश में अभी तक पाए गए कुल मरीजों में 111 लोग विदेशी हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन चार को भी लागू करने की बात कही है।