- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठा चुकी है। अब भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई की किए जाने का संकेत मिल रहा है। खबरों की मानेें तो पीएम नरेन्द्र मोदी ने अब पहलगाम हमले पर कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दी है। खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास पर मंगलवार शाम को हुई उच्च स्तरीय बैठक में पीएम मोदी ने इस संबंध में तीनों सेना के प्रमुखों को खुल छूट दे दी है।
पीएम मोदी ने इस उच्च स्तरीय बैठक में बोल दिया कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। वहीं पीएम मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि कब और कहां किस तरह का एक्शन लेना है, इसके लिए वह तीनों सेना प्रमुखों को छूट दे रहे हैं।
खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है बैठक में पीएम मोदी ने जवाबी कार्रवाई के तरीके, किस ठिकाने पर कार्रवाई करनी है और किस समय करनी है, यह तय करने का पूरा अधिकार सशस्त्र बलों को दिया जा चुका है।
आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने का किया आह्वान
इस उच्चस्तरीय बैठक में पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है। आपको बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं कई लोग घायल भी हुए थे।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें