Rajasthan: भारत-पाक तनाव के बीच हनुमान बेनीवाल ने उठा लिया है अब ये बड़ा कदम

Hanuman | Friday, 09 May 2025 01:00:06 PM
Rajasthan: Amidst Indo-Pak tension, Hanuman Beniwal has taken this big step

इंटरनेट डेस्क। सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष को लेकर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा निर्णय लिया है। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने 13 मई तक शहीद स्मारक पर चल रहा धरना व आरएलपी के अन्य सभी कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है। 

इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। हनुमान बेनीवाल ने इस संबध में एक्स के माध्यम से कहा कि 13 मई तक राष्ट्रहित में शहीद स्मारक पर चल रहा धरना व आरएलपी के अन्य सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए है।  

एसअई भर्ती को रद्द करने, आरपीएससी को पुनर्गठन करने सहित अन्य मांगों को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा।  देश हमारे लिए सर्वोच्च है।आपको बता दें कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके मेें आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले के नाकाम प्रयास किए हैं।

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.