Rajasthan: पायलट के कांग्रेस छोड़ने की बातों के बीच आलाकमान का बड़ा बयान, जिसे सुन खुद सचिन भी हो जाएंगे...

Shivkishore | Thursday, 08 Jun 2023 09:02:41 AM
Rajasthan: Amidst the talk of Pilot leaving the Congress, the high command's big statement, listening to which even Sachin himself will become ...

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब पांच महीने का समय बचा है। लेकिन इसी बीच पायलट को लेकर पार्टी में चल रही कई तरह की चर्चाएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं पायलट के पार्टी छोड़ने की बाते भी जोरों सोरो स ेचल रही है। लेकिन इसके लिए खुद पायलट भी मना कर चुके है।

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट की कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी फोन पर बातचीत हुई है। इस संबंध में खुद के सी वेणुगोपाल ने जानकारी दी है। वेणुगोपाल ने पायलट के पार्टी छोड़ने की बातों को कोरी अफवाह बताया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान वेणुगोपाल ने जानकारी दी है कि उनकी सचिन पायलट से 5 जून को ही बातचीत हुई है। इस दौरान पायलट ने कोई संकेत नहीं दिया कि वो पार्टी छोड़ने वाले हैं। वेणुगोपाल ने कहा की कांग्रेस आलाकमान ने पूरे विवाद को सुलझाने के लिए काम कर दिया है।

pc- bbc



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.