Rajasthan: सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सीएम भजनलाल ने लिया बड़ा फैसला, अब होंगे ये काम

Shivkishore | Monday, 22 Jan 2024 01:11:50 PM
Rajasthan: CM Bhajan Lal took a big decision regarding government schools and Anganwadi centers, now these works will be done

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल ने जब से पद संभाला है तब से कोई  ना कोई एक्शन लेने से नहीं चूक रहे है। साथ ही बड़े बड़े फैसले भी ले रहे है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर नए आदेश जारी किए हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमीनी स्तर पर जानकारियां जुटाकर विद्यालयों तथा आंगनबाड़ियों के सुदृढ़ीकरण की योजनाएं तैयार करें ताकि उनके बेहतर परिणाम सामने आ सकें। मुख्यमंत्री ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर स्कूल शिक्षा विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।\

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर अन्य राज्यों की तुलना में अच्छा है इसे और अधिक बेहतर बनाने पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक टूर आयोजित किए जाएं। इससे उन्हें काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा और उनके पारस्परिक सम्बन्ध भी मजबूत होंगे।

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.