Rajasthan: कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को दिखाया राजस्थान के बाहर का रास्ता, अब छत्तीसगढ़ में देंगे अपनी सेवाएं

Samachar Jagat | Monday, 25 Dec 2023 09:19:48 AM
Rajasthan: Congress high command showed Sachin Pilot the way out of Rajasthan, now he will serve in Chhattisgarh

इंटरनेट डेस्क। तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब आलाकमान ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है और कई नेताओं को इधर से उधर कई नई जिम्मेदारी दे दी है। ऐसे में राजस्थान के बड़े नेता पायलट को भी आलाकमान ने प्रदेश के बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें की राजस्थान के सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है। 

जबकि राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बरकरार रखा है, प्रदेश में पार्टी को मिली हार के बाद भी उनके पास ही यहां की कमान रखी गई है। माना जा रहा है कि सचिन पायलट को  छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने एक तीर से दो निशाने साधे है। मतलब साफ है कि सचिन पायलट अब राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ की रेस से बाहर हो गए है। 

इससे पहले कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत को राष्ट्रीय गठबंधन समिति का सदस्य बनाया था। इसके बाद सचिन पायलट को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस के संठनात्मक फेरबदल में राजस्थान के दो कांग्रेसी नेताओं को पूरी तरह से साइड लाइन कर दिया गया है। रघु शर्मा को गुजरात और हरीश चौधरी को पंजाब के प्रभारी पद से हटा दिया है। 

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.