Rajasthan: जयपुर में सभा के दौरान पीएम MODI ने एक बार भी नहीं लिया वसुंधरा का नाम, क्या कट गया पत्ता?

Shivkishore | Tuesday, 26 Sep 2023 08:59:11 AM
Rajasthan: During the meeting in Jaipur, PM Modi did not take Vasundhara's name even once

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो महीन के अंदर विधानासभा चुनाव है और इन चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तैयारियां कर ली है, लगातार नेशनल लेवल के नेताओं के दौरे हो रहे है और सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इधर राजस्थान में भाजपा की प्रमुख नेता और पूर्व सीएम राजे को अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है।

बता दें की सोमवार को पीएम मोदी की जयपुर में सभा थी और ये उम्मीद भी थी की इस सभा के दौरान मोदी राजे का नाम आगे कर सकते है और राजस्थान में उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते है। लेकिन नेतृत्व तो दूर की बात यहां तो पीएम मोदी ने राजे का पूरी सभा के दौरान नाम भी नहीं लिया।

बता दें की इस सभा के दौरान पीएम आए पार्टी के अन्य नेताओं ने मंच संचालन किया और उसके बाद सीधे पीएम का भाषण हुआ और सब अपने अपने रास्ते हो लिए और वसुंधरा राजे को किसी ने याद तक नहीं किया। हालांकि वो पीएम के पास बैठी रही लेकिन उनको पीएम ने मौका भी नहीं दिया।  

PC- india tv hindi
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.