Rajasthan Elections 2023: चुनाव परिणाम से पहले ही राज्यपाल से मिले सीएम गहलोत, सियासी गलियारों में चर्चा हुई शुरू

Samachar Jagat | Friday, 01 Dec 2023 12:01:05 PM
Rajasthan Elections 2023: CM Gehlot met the Governor even before the election results, discussion started in political circles.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 25 नवंबर को हो चुका है और अब 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने है। ऐसे में परिणाम आने से पहले ही राजस्थान में सिसायी हलचल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसकी जानकारी सीएम गहलोत ने एक्स पर ट्वीट कर के दी है। सीएम गहलोत ने एक्स पर लिखा है कि  राज्यपाल कलराज से मुलाकात करने के दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई है। 

बता दें कि गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। बता दें कि राजस्थान के 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हुए थे, जिसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

pc- jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.